एक बार फिर शुरू होगा छंटनी का दौर और कटेगी सैलरी

(अर्थलाभ संवाददाता) 

मुंबई– देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वजह से अनलॉक के बावजूद रेस्तरां-हॉस्पिटैलिटी और एविएशन समेत तमाम सेक्टर्स में फिलहाल सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पहले से घाटे में चल रहीं कंपनियां अब बजट को कम करने के लिए दूसरी बार कर्मचारियों की छंटनी और वेतन में कटौती की तैयारी कर रही हैं। कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने सोमवार को 350 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है।

कोविड-19 संकट के चलते कंपनी मई से ही छंटनी कर रही है। स्विगी ने मई में हेड ऑफिस और विभिन्न शहरों में 1,100 कर्मचारियों की छंटनी की थी। कंपनी ने कोविड-19 संकट के दौर में अपने संसाधनों को फिर से व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका कारोबार आधा रह गया है। दुर्भाग्य से संसाधन व्यवस्थित करने की इस आखिरी कार्रवाई में उसे और 350 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है।

कोरोना महामारी के चलते फूड और रेस्तरां इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब जब कहीं लॉकडाउन है तो कहीं अनलॉक है। ऐसे में रेस्तरां खुले होने के बावजूद कारोबार नहीं हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग अनावश्यक बाहर निकले से बच रहे हैं। इससे कई रेस्तरां हमेशा के लिए बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में हजारों की नौकरी खतरे में है।

इस बीच, स्वास्थ्य और फिटनेस स्टार्टअप Curefit दूसरे फेज में छंटनी और बिना वेतन कर्मचारियों को घर भेजने की तैयारी कर रही है। मई में ही कंपनी ने 800 कर्मचारियों को निकाला था। अब दोबारा छंटनी करने का ऐलान किया है। कोरोनावायरस ने एविएशन सेक्टर को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसका असर देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर भी पड़ा है। बीते दिनों कंपनी ने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। वहीं, अब इंडिगो के सीनियर कर्मचारियों की सैलरी में 35 फीसदी तक की कटौती होगी।  

बता दें कि मई के बाद से इंडिगो अपने वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी में 25 प्रतिशत तक की कटौती कर रही है। कंपनी ने अब घोषणा की है कि वह इस कटौती को थोड़ा और बढ़ाने जा रही है। महामारी की वजह से कंपनी आर्थिक संकट से निपटने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में 10 प्रतिशत की कटौती और करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *