अब फाइव स्टार होटल की लग्जरी डाइनिंग और बार की सुविधा आपके घर पर

मुंबई- अब आपको फाइव स्टार डाइनिंग या बार का लुफ्त उठाने के लिए होटल में जाने की जरूरत होगी। डाइनिंग और बार का आनंद आप अपने घर बैठे ही ले सकते हैं। दरअसल, ताज होटल, द ललित, होटल मैरिएट, ग्रैंड ओबेराय, आईटीसी जैसे फाइव स्टार होटल अब लग्जरी डाइनिंग और बार की सुविधा घर पर भी उपलब्ध करा रही हैं। ये होटल्स अपने अवार्ड विनिंग रेस्तरां के सिग्नेचर डिशेस की होम डिलीवरी शुरू कर दिए हैं।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म क्यूमिन को लांन्च किया है। इसके जरिए गेस्ट अब घर बैठे ताज, विवांता सहित आठ मशहूर रेस्तरां से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जैसे ताज महल, नई दिल्ली से हाउस ऑफ मिंग और ताज पैलेस के माखन, ताज सिटी सेंटर, गुरुग्राम से आईएचसीएल सिलेक्शंस और थाई पैवेलियन एवं कुलिना समेत सिग्नेचर डिशेश ऑर्डर कर सकेंगे।

ताज होटल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (ऑपरेशंस) गौरव पोखरियाल ने कहा कि दिल्ली मुख्य रूप से देश में फूड कैपिटल के नाम से प्रसिद्ध है। हम दिल्ली में क्यूमिन की लांचिंग को लेकर खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारे सेलेब्रेटेड कलिनरी अनुभव का इसमें आनंद मिलेगा। क्यूमिन फूड डिलिवरी सेवा की मांग को पूरा करेगा। पिछले 40 सालों से हमारा लैंडमार्क होटल तमाम कुजिंस और कुलिनरी खोजपरख के लिए जाना जाता है।  हमारा यह सौभाग्य है कि हम अपने सिग्नेचर रेस्टॉरेंट से अपने मेहमानों को घर पर सेवा दे पाएंगे। इसी तरह पहले 24 घंटे अंतरराष्ट्रीय डाइनिंग डेस्टिनेशन के रूप में मचान  में थाई कुजिन और थाई पैवेलियन शामिल हैं।

दिल्ली के हयात रिजेंसी में भी रेस्टॉरेंट टेकअवे और डिलिवरी चालू है। ओबरॉय बेंगलुरु और पार्क हयात हैदराबाद ने 1 अप्रैल से होम डिलिवरी शुरू की है। आईटीसी मुगल, रेडिसन और कोर्टीयार्ड बाय मैरिएट ने होम डीलीवरी शुरू कर दिया है। अन्य होटल भी इसी दिशा में काम शुरू करने जा रहे हैं। होटल आईटीसी मुगल के महाप्रबंधक (जीएम) रजत सेठी ने बताया कि होटल के सबसे पसंदीदा दाल बुखारा की भी होम डिलीवरी शुरू कराई गई है। इसका भी घर बैठे स्वाद लिया जा सकता है। इसे बनाने में काफी समय जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *