राइट्स इश्यू में आई बहार, कई कंपनियां बाजार में उतरीं

मुंबई-अगर आप देश के सबसे बड़े इश्यू रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के राइट्स इश्यू में निवेश से चूक गए हैं तो आपके लिए एक बार फिर मौका आया है। इस बार आप चाहें तो अलग-अलग कंपनियों के राइट्स इश्यू में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आप फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें।

कंपनियां इस समय बाजार की तेजी को देखते हुए अपने विस्तार के लिए राइट्स इश्यू ला रही हैं। इसमें सबसे पहले पीवीआर का राइट्स इश्यू खुला है। यह 31 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के इस इश्यू का मूल्य 784 रुपए है। कंपनी इसके जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। कंपनी के शेयर के वर्तमान मूल्य से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर यह इश्यू है। इस राइट्स इश्यू में आपको पहले के 94 शेयरों के बदले सात शेयर मिलेंगे। यानी आपके पास पीवीआर का 94 शेयर होगा तो सात शेयर इश्यू में मिलेगा। मतलब हर 13 शेयर पर एक शेयर। पर यह शेयर आपके पास 10 जुलाई से पहले होने चाहिए। ये स्टॉक मौजूदा भाव से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है।

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल का इश्यू 22 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 995 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसमें 110 रुपए प्रति शेयर मूल्य तय किया गया है। इसी तरह श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस भी 1,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाई है। यह इश्यू 30 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य 570 रुपए तय किया गया है। इसमें कंपनी 26 शेयरों पर तीन शेयर देगी। इसमें जिनके पास 10 जुलाई से पहले शेयर होंगे, उन्हीं को शेयर मिलेगा।

इसी तरह गेटवे डिस्ट्रीपार्क भी राइट्स इश्यू ला रही है। कंपनी 150 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह लॉजिस्टिक्स कंपनी है। महिंद्रा समूह की महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस राइट्स इश्यू से 3,500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी बैलेंसशीट को मजबूत रखना चाहती है। इसलिए उसे फंड की जरूरत है। कोरोना के लिए उसने चौथी तिमाही में 574 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *