अश्विनी तिवारी बने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट के एमडी

मुंबई- अश्विनी कुमार तिवारी को एसबीआई कार्डस एवं पेमेंट सर्विसेस का एमडी एवं सीईओ बनाया गया है। यह नियुक्ति कंपनी की पैरेंट कंपनी एसबीआई ने की है। उनकी नियुक्ति एक अगस्त से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति दो सालों के लिए है।

बता दें कि एसबीआई कार्ड्स एवं पेमेंट के एमडी हरदयाल प्रसाद के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। उन्होंने हाल में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को मीटिंग की और इसमें तिवारी को एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एसबीआई कार्ड्स के शुद्ध लाभ में 65 प्रतिशथ की गिरावट आई थी। यह 249 करोड़ रुपए से घटकर 83 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का राजस्व 21 प्रतिशत बढ़कर 2,510 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2076 करोड़ रुपए था।  कंपनी का ग्रॉस एनपीए 2.01 प्रतिशत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *