रोसारी बायोटेक के आईपीओ को अंतिम दिन 80 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, यस बैंक का एफपीओ पहले दिन 24 प्रतिशत भरा

मुंबई– लगता है बाजार में इन दिनों अच्छा खासा निवेश का माहौल है। रोसारी बायोटेक के आईपीओ को अंतिम दिन 80 गुना के करीब आवेदन मिला। इसका 496 करोड़ रुपए का आईपीओ था और इसे 40 हजार करोड़ रुपए के लिए आवेदन मिले। उधर यस बैंक के एफपीओ को पहले दिन 24 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।

बता दें कि रोसारी बायोटेक का आईपीओ 13 को खुला था और बुधवार को बंद हुआ है। जबकि यस बैंक का एफपीओ बुधवार को खुला है और शुक्रवार को बंद होगा। इन दोनों कंपनियों के इश्यू को मिल रहे बेहतरीन सब्सक्रिप्शन से आनेवाले दिनों में आईपीओ बाजार गुलजार होने की उम्मीद है।

विश्लेषकों के मुताबिक दरअसल चालू वित्त वर्ष में यह दोनों पहले इश्यू हैं। अब जब इनको अच्छा पैसा मिला है तो आनेवाले महीने से हम आईपीओ में लाइन लगते देख सकते हैं। इससे प्राइमरी मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि सेकेंडरी बाजार पहले से ही तेजी में है। कोविड में जियो प्लेटफॉर्म में मिले निवेश और आरआईएल के राइट्स इश्यू के बाद यह दोनों इश्यू ने अच्छी खासी राशि जुटाने की योजना में सफल रहे हैं। पिछले 4 महीनों में यह पहला इश्यू बाजार में आया है।

स्टॉक एक्सचेंजों के मुताबिक स्पेशियालिटी केमिकल की कंपनी रोसारी बायोटेक ने 10 जुलाई को एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपए जुटाई थी। इसमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई एमएफ,एक्सिस एमएफ, सुंदरम एमएफ आदि का समावेश था। कंपनी को अंतिम दिन कुल 81.73 लाख शेयरों की तुलना में 64.87 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला था। इस आईपीओ से पहले केमिकल सेक्टर का अंतिम आईपीओ अप्रैल 2019 में आया था। उस समय नियोजेन केमिकल्स ने आईपीओ लाया था।

उधर दूसरी ओर यस बैंक के एफपीओ को पहले दिन 24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक 15 हजार करोड़ रुपए के एफपीओ को पहले दिन क्यूआईबी का हिस्सा 66 प्रतिशत भरा जबकि एनआईआई का हिस्सा 4 प्रतिशत भरा था। रिटेल हिस्सा 9 प्रतिशत भरा था। इससे पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों ने कुल 4,098 करोड़ रुपए का निवेश किया था। एफपीओ का मूल्य 12 से 13 रुपए तय किया गया है। यस बैंक इस समय 28 राज्यों में फैला है और इसके पास 1,135 शाखाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *