जियो मार्ट ने 200 शहरों में ढ़ाई लाख किराना ऑर्डर ग्राहकों तक पहुंचाए, अंबानी ने कहा – छोटे कारोबारियों की हो रही है मदद
मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म जियो मार्ट के जरिए देश के 200 शहरों में हर दिन ढाई लाख किराना ऑर्डर लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। अब जियो मार्ट देश में अपनी पहुंच बढ़ाने और डिलिवरी क्षमता में इजाफा करने की दिशा में काम कर रहा है। यह बात आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कही। वे कंपनी की 43 वीं एजीएम में शेयर धारकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद लोगों तक आसानी से उनकी जरूरत का सामान पहुंचाकर शानदार अनुभव देना है। ईशा अंबानी ने रिलायंस की एजीएम में कहा कि आने वाले दिनों में जियोमार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फार्मा और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की भी बिक्री की जाएगी।
छोटे कारोबारियों को मिलेगी मदद
फेसबुक के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी के तहत जियो मार्ट प्लेटफॉर्म पर जुड़े कारोबारी वाट्सऐप के जरिए कारोबार कर सकेंगे। हाल ही में फेसबुक डील होने के बाद अंबानी ने कहा था कि तीन करोड़ से अधिक किराना कारोबारियों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। इससे छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को सीधा फायदा होगा। साथ ही इससे छोटे कारोबारियों को अपना व्यवसाय को बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही डिजिटल तकनीक का उपयोग करके रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
वाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे खरीददारी
हाल ही में वाट्सऐप के जरिए अपनी सेवाओं की शुरुआत के लिए जियो मार्ट ने एक नंबर जारी किया है। यहां से खरीदारी के लिए ग्राहकों को अपने फोन पर वॉट्सऐप नंबर 8850008000 डायल करना होगा। इसके बाद संबंधित जगहों पर दी जाने वाली सेवा के क्षेत्र वाले ग्राहक इस नंबर पर कम्युनिकेट कर ऑनलाइन घर बैठे किराना के सामान के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।