रिलायंस जियो में गूगल 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी में

मुंबई-. दिग्गज टेक कंपनी गूगल रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सर्च कंपनी गूगल लगभग 4 बिलियन डॉलर यानी ( 30 हजार करोड़ रुपए) का निवेश कर सकती है। अगले कुछ हफ्तों में इसकी घोषणा हो सकती है।

इस बारे में न तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है न ही गूगल की ओर से कोई बयान जारी हुआ है। अगर गूगल रिलायंस जियो में यह निवेश करती है तो कंपनी को मिलने वाला यह 14वां निवेश होगा। साथ ही यह दूसरा सबसे बड़ा निवेश होगा। इससे पहले फेसबुक ने 43 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया था।

हो सकता है कि इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कुछ संकेत दे सकते हैं। बुधवार को होनेवाली एजीएम पर सभी की निगाहें हैं। इससे पहले गूगल की यह निवेश की खबर भी एक नई खबर एजीएम में हो सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल से अब तक जियो में हिस्सेदारी बेचकर और राइट्स इश्यू को मिलाकर कुल 1.70 लाख करोड़ रुपए हासिल किया है।

फेसबुक ने सबसे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा की थी

पिछले 12 हफ्ते में रिलायंस जियो को 13 निवेश मिल चुके हैं। फेसबुक ने 22 अप्रैल को सबसे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा की थी। फेसबुक ने जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 43 हजार करोड़ का भारी निवेश किया है। उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया था। हाल में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ( ADIA), TPG, एल कैटरटन, PIF और इंटेल ने भी निवेश की घोषणा की थी।

गूगल 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

सोमवार को गूगल ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजिटलीकरण के लिए गूगल कई घोषणा करने के लिए उत्साहित है। हम भारत में अगले 5-7 सालों में 75,000 करोड़ रुपए या 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। ये निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्मम से किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *