एसटीएफ की गाड़ी पलटी, विकास दुबे को गोली मारी गई, अस्पताल में मौत
मुंबई -गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर कानपुर जा रहे एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जो कार पलटी है, विकास उसी में बैठा था। हादसे के बाद उसने पुलिस टीम से पिस्टल छीनकर हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे कमर में गोली लगी। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके मारे जाने की खबर है। कल ही विकास को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस का कहना है कि विकास ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमें अभियुक्त की मौत हो गई.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के हवाले से विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि कीl
कानपुर मुठभेड़ के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स उज्जैन से सड़क के रास्ते कानपुर लेकर जा रही थी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़ कानपुर पहुंचने के रास्ते में ही काफ़िले की एक गाड़ी पलट गई. कानपुर मुठभेड़ के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.