मिरै म्यूचुअल फंड ने लांच किया बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड, 20 को होगा बंद
मुंबई- मिरै असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया ने मिरै असेट बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड बाजार में पेश किया है। यह ओपन एंडेड है और डेट फंड के रूप में है। यह मुख्य रूप से बैंक, सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनियों, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और मनपा के डेट फंड में निवेश करेगा।
यह फंड 8 जुलाई से खुला है और 20 जुलाई को बंद होगा। निफ्टी बैंकिंग और पीएसयू डेट इंडेक्स में कंपनियों के में निवेश किया जाएगा। इस फंड का प्रबंधन महेंद्र जाजू करेंगे। फंड के लिए न्यूनतम पांच हजार रुपए का निवेश किया जा सकेगा। इसके बाद उसके गुणक में निवेश किया जा सकता है। मध्यम जोखिम के साथ यह फंड का लक्ष्य अच्छा रिटर्न देना है। मिरै असेट के सीईओ स्वरूप मोहंती ने कहा कि यह फंड खरीदी और बिक्री के लिए 27 जुलाई से फिर से उपलब्ध होगा। यह फंड नियमित और डेट स्कीम्स के रूप में होगा।