एसटीएफ ने तय कर लिया था कि विकास दुबे को मारना है, एडीजी और एसटीएफ आईजी ने संभाला पूरे ऑपरेशन का मोर्चा

मुंबई– कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यह तो साफ था कि अगर विकास दुबे यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा तो एनकाउंटर में मारा जाएगा। हालांकि, उज्जैन में नाटकीय तरीके से गिरफ्तार होने के बाद माना जा रहा था कि अब पुलिस के लिए विकास का एनकाउंटर आसान नहीं होगा। लेकिन, गिरफ्तारी की अगली सुबह ही विकास का एनकाउंटर कर दिया गया। इससे पहले विकास के पांच साथियों को भी एनकाउंटर में मारा गया था।

साथियों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस फोर्स में गुस्सा था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के शीर्ष नेतृत्व ने तय कर लिया था कि बिकरु शूटआउट से जुडे़ सभी आरोपियों का एनकाउंटर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को इस मामले में अपने तरीके से काम करने की छूट दी गई।

ये पुलिस अफसर कर रहे थे लीड

बिकरु हत्याकांड के बाद यूपी सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। मीडिया और विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठ रहे थे। इसके बाद एसटीएफ विकास और उसके साथियों की तलाश में जुड़ी। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश को मुख्यमंत्री योगी का करीबी और भरोसेमंद अफसर माना जाता है। विकास को तलाशने का पूरा अभियान अमिताभ यश के निर्देश पर चलाया जा रहा था। वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार इस पूरे ऑपरेशन को गाइड कर रहे थे।

अमिताभ के घटनास्थल पहुंचने के बाद विकास के मारे जाने की खबर आई

अमिताभ यश शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और इसके थोड़ी देर बाद सूचना आई कि विकास के दो साथियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। दो दिन पहले विकास के दो और साथी प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे भी बेहद नाटकीय ढंग से इटावा और कानपुर में मारे गए।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों एनकाउंटर्स की पटकथा को भी अमिताभ का इशारा था। कहा जा रहा है कि सभी एनकाउंटर की कहानी एक जैसी न लगे, इसके लिए तय था कि किसका एनकाउंटर इटावा पुलिस और किसका एनकाउंटर एसटीएफ करेगी।            

पहले उज्जैन से चार्टर्ड प्लेन से लाने की बात सामने आई थी

यूपी पुलिस दिन-रात एक करके विकास दुबे को ढूंढ रही थी, लेकिन उज्जैन में उसकी नाटकीय गिरफ्तारी के चलते पुलिस के लोग भी मान रहे थे कि अब विकास का एनकाउंटर मुश्किल होगा। लेकिन एसटीएफ की ओर से यह तय किया जा चुका था कि विकास का एनकाउंटर करना है। बताया जाता है कि शासन ने भी इसकी हरी झंडी दे दी थी, इसलिए विकास को चार्टर्ड प्लेन से लाने की बात चर्चा में होने के बाद भी उसे सड़क के रास्ते लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *