विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा का कानपुर में एनकाउंटर, गैंग का ही बदमाश रणवीर इटावा में ढेर
मुंबई -कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे का साथी प्रभात मिश्रा भी मारा गया है। प्रभात को पुलिस ने बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। कानपुर लाते वक्त उसने भागने की कोशिश की और पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रभात को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर विकास दुबे गैंग के ही रणवीर उर्फ बऊआ को पुलिस ने इटावा में मार गिराया।
पुलिस ने बुधवार को ही विकास के करीबी अमर दुबे का भी एनकाउंटर कर दिया था। अमर हमीरपुर में छिपा था। कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अब तक विकास गैंग के 5 लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। विकास की तलाश में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस अलर्ट है। विकास मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।